हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला- कारोबारी ने ऐसे बचाई जान
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अचानक से आग का गोला बन गई।
मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अचानक से आग का गोला बन गई। भीतर बैठे कारोबारी को जैसे ही कार के भीतर अपनी जान जाती लगी, वैसे ही वह खिड़की खोलकर बाहर कूद गया और बामुश्किल अपनी जान बचाई। मौके पर इकट्ठा हुए लोग आग का गोला बनी कार को जलते हुए देखते रहे। थोड़ी ही देर में कार आग में जलकर राख हो गई।
दरअसल महानगर के पल्लवपुरम निवासी कारोबारी गुरशरण बुधवार को कार में सवार होकर राजधानी दिल्ली गए थे। तकरीबन आधी रात के बाद जब वह कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे तो दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के पल्लवपुरम में पहुंचते अचानक उनकी कार के इंजन के पर आग लग गई। देखते ही देखते कार को इंजन के पास लगी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
कार के आग का गोला बनते ही कारोबारी ने खिड़की खोली और बाहर की तरफ कूद गया। इसी बीच व्यापारी ने अपनी जान पहचान के लोगों को फोन करते हुए कॉल की। तब तक मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। जब तक पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को काबू में करती, उससे पहले ही आग का गोला बनी कार जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में कारोबारी से जानकारी हासिल की। सी. एफ. ओ. संतोष राय ने बताया है कि कार में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके चलते उसमें आग लग गई है।