किराना की दुकान में लगी आग-थोडी देर में सब कुछ हो गया जलकर खाक
ग्राहकों की आवाजाही के बीच किराना की दुकान में आग लग गई।
गोरखपुर। ग्राहकों की आवाजाही के बीच किराना की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किराना की दुकान एवं उसके ऊपर बना मकान धू-धू करके जलने लगे। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने अन्य मकानों एवं दुकानों को खतरा उत्पन्न होते हुए देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ स्वयं भी आग के ऊपर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत से भी अधिक का सामान जलकर राख हो चुका था।
रविवार की दोपहर रामगढ़ताल इलाके के आजाद चौक निवासी रामविलास की किराना की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। किराना कारोबारी का मकान दुकान के ऊपर ही बना हुआ है, जिसके चलते दुकान से निकल रही आग की लपटें मकान तक पहुंच गई। जब तक लोग घर और दुकान से निकलकर बाहर आए उस समय तक आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे को देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नागरिक पानी एवं बालू से आग पर काबू पाने की कोशिशों में लग गए। लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसी बीच किसी ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को आग लगने के इस हादसे की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
कारोबारी का कहना है कि आग कैसे लगी फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। दुकान के ऊपर बिजली के तारों की वायरिंग उलझी हुई है। संभवत हवाओं की वजह से तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से आग की इस घटना को अंजाम दिया है