चालान कटने से बिफरी युवती- दारोगा के ATM पर किया कब्जा
गुस्साई युवती ने दारोगा की कैप व एटीएम अपने डिग्गी में बंद किया और सीट पर बैठ गई।
लखनऊ। सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी की गई स्कूटी का ई-चालान कटने से युवती बुरी तरह से बिफर गई। गुस्साई युवती ने दारोगा की कैप व एटीएम अपने डिग्गी में बंद किया और सीट पर बैठ गई। राहगीर महिलाओं के समझाने बुझाने पर युवती डिग्गी में बंद की गई कैप और एटीएम लौटाने को तैयार हुई।
दरअसल विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत महानगर के पारा निवासी एक युवती शुक्रवार की देर रात स्कूटी पर सवार होकर राजधानी के रिवरफ्रंट पुल पर पहुंची और सड़क पर स्कूटी खड़ी करने के बाद वह आइसक्रीम खरीदकर खाने लगी। इसी दौरान गस्त करते हुए आए दारोगा शांतनु ने सड़क पर खड़ी स्कूटी को हटाने के लिए कहा। इत्मीनान के साथ आइसक्रीम का मजा ले रही युवती ने दारोगा की बात को अनसुना कर दिया। जिसके बाद दारोगा ने स्कूटी का चालान काट दिया। ई-चालान होते ही जब युवती के मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे देखते ही युवती बुरी तरह से बिफर गई। युवती ने दारोगा के साथ बहस करनी शुरू कर दी। इस दौरान युवती ने दारोगा की कैप और एटीएम कार्ड छीन कर अपनी स्कूटी की डिग्गी में बंद करके रख दिया।
दारोगा शांतनु युवती से कैप और एटीएम कार्ड लौटाने की बात कहते रहे। मगर युवती उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हुई। हंगामा बढ़ते हुए देख मौके पर पहुंची राहगीर महिलाओं ने युवती को काफी देर तक समझाया बुझाया। इसके बाद युवती ने दारोगा की कैप और एटीएम कार्ड वापस लौटाते हुए समूचे घटनाक्रम के लिए माफी मांग ली। तब कहीं जाकर यह मामला शांत हुआ।