8 स्कूली छात्राओं के बेहोश होने से हड़कंप- हॉस्पिटल में एडमिट

शिक्षकों की सूचना पर अभिभावक तत्काल स्कूल पहुंचे और पुलिस की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई;

Update: 2022-12-19 14:55 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में सोमवार को एक परिषदीय विद्यालय में आठ छात्राओं के रहस्यमय तरीके से अचेत हो जाने से हड़कम्प मच गया।

कुलपहाड़ के उप जिलाधिकारी अरुण दीक्षित ने बताया कि पनवाड़ी ब्लाक के महुआ गांव में स्थित संविलयन स्कूल में बालक.बालिकाओं का स्कूल एक ही परिसर में है। जहां सोमवार को दोपहर के समय साथ.आठ बालिकाएं अचानक बेहोश हो गईं। शिक्षकों की सूचना पर अभिभावक तत्काल स्कूल पहुंचे और पुलिस की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई। बालिकाओं को पनवाड़ी अस्पताल लाया गया। उपचार के उपरांत बालिकाओं की तबीयत में सुधार है।

एसडीएम ने बताया कि घटना के समय स्कूल के बच्चों ने मिडडे मील भी नहीं खाया था। बालिकाएं स्कूल परिसर में थीं कि अचानक उन्हें चक्कर आ गया ओर वे गिरकर अचेत हो गई। अभिभावकों का कहना है कि शायद बच्चियां किसी बात से डर गई हैं।

प्रधानाचार्य गोविंद रिछारिया ने बताया कि सोमवार सुबह प्रार्थना के समय दो बालिकाएं सुस्त दिखीं। उन्हें लगा कि हो सकता है कि शारीरिक कमजोरी के कारण ऐसा हुआ हो। तब बच्चियों को पानी पिलाया और उन्हें कक्षा में बैठा दिया। लेकिन दोपहर के समय भोजन वितरण की तैयारी हो रही थी। इसके लिए कक्षा एक से लेकर आठ तक संचालित इस स्कूल के बालक.बालिकाओं की कतार लगाई जा रही थी। उसी समय एक बच्ची ने अपनी थाली उठा कर फेंक दी और जोर से चिल्लाने लगी। उसे कुछ बच्चियों ने पकड़ा तो वह भी बेहोश होने लगीं।

इस मामले की जानकारी गांव वालों को दी गई। कई अभिभावक पहुंच गए और पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी गई। बेहोश हुई आठ बच्चियों को पनवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। यहां सभी की तबीयत अब ठीक है। एसडीएम अरुण दीक्षित ने बताया कि बच्चियां बेहोश क्यों हुई इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल स्कूल में छुट्टी करा कर सभी बच्चों को घर भेजा गया है। अस्पताल में भर्ती बच्चियों की हालत में सुधार है। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में बालक.बालिकाएं दोनों पढ़ते हैं लेकिन इसमें केवल कुछ बालिकाएं ही बेहोश हुई थीं।

वार्ता

Tags:    

Similar News