बारात की चढत के धूम धडाके में 8 लाख की लूट का धमाका- मचा हड़कंप
कदम थिरकाते हुए आगे बढ़ रहे बारातियों के साथ बाईक सवार बदमाशों ने 8 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया
आगरा। बैंडबाजे की धुनों तथा डीजे पर बज रहे गानों की गूंज पर अपने कदम थिरकाते हुए आगे बढ़ रहे बारातियों के साथ बाईक सवार बदमाशों ने 8 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाने की फोर्स ने नाकेबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग कराई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।
दरअसल जगदीशपुरा के अलबतिया गांव निवासी जल सिंह के पुत्र ललित की बारात गांव अंगूठी निवासी बच्चू सिंह के यहां पर आई थी। सोमवार की रात नानपुर मोड स्थित डीपी रेस्टोरेंट पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था। सोमवार की देर रात तकरीबन 10.00 बजे जब आगरा-जयपुर हाईवे पर बारात की चढत हो रही थी और ललित के पिता जलसिंह दूल्हा बने बेटे के साथ बारातियों में शामिल होकर चल रहे थे तो उस समय उन्होंने अपने हाथ में नगदी और जेवरात भरा बैग ले रखा था। बैंड बाजे की धुन एवं डीजे पर बज रहे गीतों पर बाराती थिरकते हुए जब शादी समारोह स्थल की तरफ मस्ती में डूबकर बढ़ रहे थे तो इसी दौरान किरावली की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने जल सिंह के हाथों से नगदी एवं जेवरातो से भरा बैग लूट लिया।
दूल्हे के पिता जल सिंह द्वारा शोर मचाने पर बारातियों ने बैग लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन उस समय तक बदमाश उनकी पहुंच से काफी दूर जा चुके थे। तत्काल ही लूट की वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मलपुरा थाना अध्यक्ष तेजवीर सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पूछताछ में दूल्हे के पिता जल सिंह ने बताया की बैग के भीतर दो लाख रुपए की नगदी तथा तकरीबन छह लाख रुपए से भी अधिक की कीमत के जेवरात रखे हुए थे।
अछनेरा सीओ राजीव सिरोही ने बताया है कि बाइक सवारों के संबंध में पुलिस द्वारा सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।