8 दिन के नवजात ने दी कोरोना को मात-चिकित्सकों का बढा हौसला

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और मातम भरी खबरें आ रही हैं।;

Update: 2021-04-30 07:39 GMT

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और मातम भरी खबरें आ रही हैं। वही चिकित्सकों के प्रयास से लोगों की थमी हुई सांसे भी वापस लौट रही है। जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण की महामारी से लडने का हौसला पैदा हो रहा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में महज 8 दिन के बालक ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए जीवन पाने की जंग जीत ली है। अस्पताल में उपचाराधीन बालक को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।  

महानगर के यशोदा अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सचिन दुबे ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले यशोदा अस्पताल में महज 8 दिन के मासूम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उस समय बालक की सांसें बहुत तेज चल रही थी और उसे सांस लेने में भी परेशानियां आ रही थी। बालक बहुत ही सुस्त हालत में दिखाई दे रहा था। डॉक्टरों ने अपने प्रयास शुरू करते हुए में भर्ती कराए गए बालक का इलाज आरंभ कर दिया। सांस लेने की प्रक्रिया ठीक करने के लिए स्क्वायड की मदद से बच्चे का इलाज शुरू किया गया। लगभग 15 दिनों की अथक मेहनत के बाद बालक ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जीवन पाने की जंग जीत ली। अब कराई गई कोरोना की आरटीपीसीआर जांच में बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्चे के स्वस्थ होने से परिवार के साथ साथ अस्पताल भी इस जीत का जश्न मना रहा है। कोरोना संक्रमण की महामारी से जीत हासिल करने वाले बालक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। छुटटी मिलने के बाद बालक को परिवार अब अपने घर ले गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या जहां तीन लाख नो हजार दो सौ सैतीस तक जा पहुंची है वही 896477 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपनों के बीच जीवन जीतने की खुशी मना रहे हैं।




 


Tags:    

Similar News