69000 सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले में तुरंत कार्रवाई, अब तक 11 गिरफ्तार, प्रेस कांफ्रेंस कर दिया जवाब
उन्होंने कहा कि भर्ती में 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं जबकि बाकी 50 में नियमानुसार ही भर्ती हुई है।
लखनऊ। यूपी के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले पर यूपी सरकार तुरंत एक्शन में आ गई है। मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है।
मामले पर जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अभी किसी का डाक्युमेंट वैरीफिकेशन नहीं किया गया है। यह प्रक्रिया काउंलिंग में होगी। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती में 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं जबकि बाकी 50 में नियमानुसार ही भर्ती हुई है।
(हिफी न्यूज)