मुख्तार अंसारी के सेवक द्वारा बेची हुई जमीन पर निकला 60 करोड़ का लोन

पुलिस ने बैंक अधिकारियों से बात की और कहा कि उन्हें वह कागज़ात चाहिए जो लोन के दौरान इस्तेमाल हुए हैं।

Update: 2021-08-13 10:20 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के सेवक शकील हैदर के बैंक खातों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अमीनाबाद क्षेत्र में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बैंक खाते की स्टेटमैंट मांगी है। शकील हैदर ने इसी बैंक से एक प्लॉट के फर्जी कागज़ात दिखा कर 60 करोड़ रुपए लोन के रूप में लिए थे। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से बात की और कहा कि उन्हें वह कागज़ात चाहिए जो लोन के दौरान इस्तेमाल हुए हैं।

शकील हैदर वजीरगंज थाना कोतवाली क्षेत्र में शीश महल अपार्टमेंट में रहता है। शकील हैदर के खिलाफ काफी लोगों ने पुलिस अधिकारी डीसीपी सोमेन वर्मा और एसीपी आईपी सिंह से गुहार लगाते हुए तहरीर दी। इस मामले में इन्वेस्टिगेशन होने के बाद इसी महीने वजीरगंज की थाना कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज किए गए। अमेठी में एक और हेराफेरी के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम को शकील हैदर की तलाश है। शकील हैदर के खिलाफ ईओडब्ल्यू द्वारा गैर जमानती वारंट भी निकल गया है।

थाना कोतवाली वजीरगंज के कोतवाल धनंजय पांडे के अनुसार जिन पीड़ितों ने शकील हैदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है , उन लोगों के यह आरोप है कि जो जमीन शकील हैदर द्वारा बेची गई थी उस पर शकील हैदर ने लोन ले रखा था। इस दौरान पुलिस ने तत्कालीन बैंक में शकील हैदर और उसके साथियों द्वारा दिए गए कागज़ात की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों के कागज़ातो का मिलान भी कराया गया। शुरू में बैंक द्वारा जो कागज़ात पुलिस को दिए उनमें काफी गलतियां है। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से बात कर उनको को अपना पक्ष रखने को कहा है। पुलिस ने बताया इस तरह की हेरा फेरी बिना बैंक के सहयोग के नही हो सकती।

पीड़ितों द्वारा बताया गया है कि जब शकील हैदर की इस धांधली का लोगों को पता चला तो पीड़ितों ने अपने रुपए वापस मांगे मगर शकील हैदर ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का हवाला देते हुए पीड़ितों को डराने और धमकाने लगा। पुलिस ने शकील हैदर से आवास का ब्योरा भी मंगवाया है।

Tags:    

Similar News