कब्जाधारियों से मुक्त कराई जाएगी 500 एकड़ भूमि, फसल होगी नीलाम

कुशीनगर में गंडक नदी के किनारे बिहार सीमा पर स्थित बाल गोविंद छपरा गांव में जिले की करीब 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया।

Update: 2020-10-23 08:28 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के खड्डा तहसील में गंडक नदी के किनारे बिहार सीमा पर स्थित बाल गोविंद छपरा गांव में जिले की करीब 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया।

इस जमीन पर कुछ लोगों का कब्जा है । कब्जेदारों को एक माह में अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इस अवधि के लिए 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। अगर एक माह के अंदर कब्जेदार साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके तो जमीन पर बोई गई फसल को नीलाम कर मिली धनराशि सरकारी खजाने में जमा कराई जाएगी।एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डॉ. एसके राय व नायब तहसीलदार रवि यादव बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर व बाइक से गंडक नदी के दूसरी तरफ भैंसहा ग्राम पंचायत मौजा बालगोविंद छपरा पहुंचे। बिहार बार्डर पर स्थित इस मौजा में करीब 500 एकड़ जमीन ऐसी है, जिस पर नाम तो स्थानीय लोगों का है लेकिन कब्जा दूसरों का है। कई बार यहां के किसान प्रशासन से गुहार लगा चुके थे लेकिन भौगोलिक स्थितियों के चलते कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंच पा रहा था। ग्राम सभा की भूमि प्रबंधन समिति के पत्र का संज्ञान लेते हुए अभिलेख व राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे एसडीएम ने वहां मामलों की सुनवाई की।

Tags:    

Similar News