बाहुबली अतीक के 50 हजारी बेटे को सताया मौत का डर तो कर दिया सरेंडर
बाहुबली का बेटा पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर सरेंडर करने में कामयाब रहा है।
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया एवं बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे पचास हजार के इनामी अली अहमद को जब चौतरफा से मिली निराशा के बाद मौत का डर सताने लगा तो उसने प्रयागराज हाईकोर्ट पहुंचकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है ।आत्मसमर्पण करने वाले बाहुबली के बेटे की तलाश में उतर प्रदेश एसटीएफ पूरी शिद्दत के साथ लगी हुई थी, लेकिन बाहुबली का बेटा पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर सरेंडर करने में कामयाब रहा है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया एवं बाहुबली नेताओं में शुमार अतीक अहमद के छोटे बेटे 50000 इनामी अली अहमद ने पुलिस की गोली और उसकी पकड़ में आने से बचने को प्रयागराज पहुंचकर हाईकोर्ट के सम्मुख अदालत में सरेंडर कर दिया है। पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के ऊपर पुलिस की ओर से 50000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ भगौडे 50 हजार के इनामी की तलाश में लगी हुई थी।
बाहुबली के बेटे अली अहमद ने अदालत में सरेंडर यूं ही नही किया है बल्कि आत्मसमर्पण करने से पहले उसने अग्रिम जमानत हासिल करने की पुरजोर कोशिश की थी। हाईकोर्ट ने अतीक अहमद के बेटे अली उर्फ अली अहमद की पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने के मामले में पिछले दिनों की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। यह आदेश जस्टिस मोहम्मद असलम की सिंगल बेंच की ओर से दिया गया था।
अदालत ने अधिवक्ता दया शंकर मिश्र एवं अनिल तिवारी तथा महाधिवक्ता मनीष गोयल, प्रशासकीय अधिवक्ता आशुतोष कुमार एवं राज्य विधि अधिकारी अभिजीत मुखर्जी को सुनकर यह आदेश दिया था।
अग्रिम जमानत विरोध करते हुए सरकार की ओर से कहा गया था कि अली अहमद फरार चल रहा है और विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा है। इसलिए उसकी अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार करने की बजाय निरस्त की जायें।