50 हजारी हुए फरार GST अधिकारी-धरपकड़ के लिये भागदौड़ जारी
हर संभावित स्थान पर निलंबित जीएसटी अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आगरा। कृष्णनगरी मथुरा के चांदी कारोबारी के साथ हुई 43 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी निलंबित जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार के ऊपर इनाम की राशि 25000 से बढ़ाकर 50-50 हजार रूपये कर दी गई है। साथ ही दोनों अधिकारियों के घरों पर कुर्की का नोटिस भी पुलिस की ओर से चस्पा कर दिया गया है। एसएसपी मुनीराज जी ने बताया है कि फरार चल रहे जीएसटी अधिकारियों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की तीन टीमें लगातार दबिश देने में लगी हुई है। हर संभावित स्थान पर निलंबित जीएसटी अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि मथुरा के चांदी कारोबारी से हुई 43 लाख रूपये की लूट के इस मामले में आरोपी सिपाही संजीव कुमार और चालक दिनेश कुमार को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। अभी तक चांदी कारोबारी से हुई 43 लाख रुपए की लूट के मामले में निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार पुलिस के हाथ नही लग सके है और दोनों ही फरार चल रहे हैं। दोनों आरोपी अधिकारियों के घरों की कुर्की के लिए 82 की कार्यवाही की जा चुकी है। कुर्की के लिए कागजी कार्रवाई चल रही है। फरार चल रहे दोनों जीएसटी अधिकारियों की तलाश में क्राइम ब्रांच, लोहा मंडी थाना पुलिस और सीओ सदर राजीव कुमार सिंह की टीमें लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।