केंद्रीय मंत्री द्वारा छोड़े गए गुब्बारे की चपेट में आकर 4 बच्चे झुलसे

सांसद खेल स्पर्धा के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा छोड़ा गया गैस का गुब्बारा बच्चों की छीना झपटी में फट गया।

Update: 2021-11-27 09:48 GMT

फतेहपुर। सांसद खेल स्पर्धा के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा छोड़ा गया गैस का गुब्बारा बच्चों की छीना झपटी में फट गया। जिससे 4 बच्चे फटे गुब्बारे की चपेट में आकर झुलस गए हैं। आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा 22 नवंबर को आरंभ किए गए सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह आयोजित किया गया था। समापन अवसर के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बतौर मुख्य अतिथि फतेहपुर पहुंची थी। अंतिम दिन की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराने के लिए केंद्रीय मंत्री की ओर से गैस से भरे गुब्बारे आसमान की तरफ उड़ाए गए। इसी दौरान कुछ बच्चे गुब्बारे की डोरी को पकड़कर उन्हें नीचे उतारने लगे। इस दौरान हुई छीना छपटी में गुब्बारा फट गया। जिसकी चपेट में आकर महेंद्र, अभिषेक, विवेक और नवनीत नामक बच्चे झुलस गए। बच्चों के झुलसते ही मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। तुरंत ही निजि वाहन की सहायता से झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि बच्चों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया गया है। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैैं। बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम के भीतर ना तो मेडिकल स्टाफ मौजूद था और ना ही एंबुलेंस बुलाई गई थी। घटना के बाद बच्चों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।



Tags:    

Similar News