जीका वायरस के 30 नए मरीज
पिछले 24 घंटे में वायरस संंक्रमित 30 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 66 हो गयी है।;
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में वायरस संंक्रमित 30 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 66 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से गुरूवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार नये मामलों में 27 पुरूष और तीन महिलायें शामिल हैं। मेडिकल रिपोर्ट में सर्वाधिक मरीज हरजिंदर नगर और एयरफोर्स परिसर मिले है लेकिन जीका वायरस से सर्वाधिक प्रभावित आदर्श नगर है,यहां अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं वहीं, पोखरपुर में चार जीका वायरस संक्रमित मिले हैं। इसी तरह लालकुर्ती,मोतीनगर,अशर्फाबाद, कृष्णा नगर, हरजिंदरनगर से भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि जीका प्रभावित क्षेत्रों 30 नए मरीजों की पहचान की गयी है। मेडिकल टीमों और सर्विलांस टीमों से लगातार सोर्स रिडक्शन और घर-घर जाकर सैंपलिंग व साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
वार्ता