नोट दोगुने करने वाले 3 टप्पेबाज अरेस्ट

लखनऊ पुलिस ने मोहनलालगंज क्षेत्र से नोट दोगुने करने वाले गिरोह के तीन टप्पेबाजों को आज गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2020-10-28 11:55 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने मोहनलालगंज क्षेत्र से नोट दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन टप्पेबाजों को आज गिरफ्तार कर लिया।

मोहनलालगंज इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीन मलिक ने बताया कि सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम और मोहनलालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जी डी शुक्ला ने पुलिस बल के साथ बुधवार को गनेशखेडा पुलिया के पास फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियों सवार तीन टप्पेबाजों अनिल मौर्य, अजीत मौर्य और भुखाली को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 5000 हजार की नकदी और 100-100 नकली नोटों की तीन गड्डी,आठ मोबाइल फोन बरामद किए।

उन्होंने बताया कि ये लोग ग्रामीण इलाके में लोगों को नोट दोगुने करने का लालच देकर अपने झांसे में फंसाते हैं। ये असली नये नोटों को गड्डी में ऊपर-नीचे जबकि बीच में जाली नोट लगाकर लोगों को ठगते हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरोह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। आस-पास के जिलों में इनके द्वारा ठगे गये लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News