दिव्यांगों को झटका- 2 दिन नहीं अब केवल एक दिन बनेंगे प्रमाण पत्र

जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संपर्क करेंगे

Update: 2024-11-27 09:55 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रशासन की ओर से दिव्यांगों को जोर का झटका देते हुए 2 दिन मिलने वाली प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा को अब केवल हफ्ते में एक दिन कर दिया गया है।

बुधवार को जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अभी तक जिला चिकित्सालय में प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र अर्थात यूडीआईडी कार्ड वितरित किए जा रहे थे।

उन्होंने बताया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार की ओर से जारी किए गए पत्र संख्या 5319 दिनांकित 22- 11- 24 के माध्यम से जानकारी दी गई है कि जिला अस्पताल में स्थित रेड क्रॉस भवन में अब सप्ताह में केवल एक दिन प्रत्येक सोमवार को ही दिव्यांग प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे।

जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने दिव्यांगजनों से कहा है कि वह अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रत्येक सोमवार को विभागीय वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in पर आवेदन करने के पश्चात इसकी हार्ड कॉपी लेकर जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संपर्क करेंगेFull View

Tags:    

Similar News