हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्र हादसे का शिकार-एक की मौत

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल की अंग्रेजी का पेपर देने जा रहे तीन छात्र हादसे का शिकार हो गए।

Update: 2022-04-06 09:29 GMT

सुल्तानपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल की अंग्रेजी का पेपर देने जा रहे तीन छात्र हादसे का शिकार हो गए। बाइक पर सवार होकर जा रहे तीनों छात्र बाइक के डिवाइडर से टकराने पर सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए छात्रों को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया।

बुधवार को अखंड नगर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर के तीन छात्र आदर्श, रमेश एवं रितेश सवेरे के समय बाइक पर सवार होकर हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर देने के लिए जा रहे थे। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कामतागंज स्थित श्री रामदेव सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे तीनों छात्र जैसे ही दोस्तपुर-अखंड नगर मार्ग पर लोकनाथपुर पीएचसी के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे तीनों छात्र बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया। अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आदर्श नामक छात्र को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रमेश एवं रितेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सड़क हादसे में छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News