एक्सप्रेस-वे बस पलटने से 28 यात्री घायल- एक की मौत
एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कट के पास आज तड़के तेज रफ्तार बस के पलट जाने से 28 यात्री घायल हो गये।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कट के पास आज तड़के तेज रफ्तार बस के पलट जाने से 28 यात्री घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगाल से दिल्ली जा रही बस रात करीब दो बजे एक वाहन को बचाने के प्रयास में तिर्वा कट के पास तड़के करीब दो बजे पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस के चालक पंकज ने बताया कि बस में करीब 50 सवारियां थीं। सभी लोग बंगाल से दिल्ली जा रहे थे। हादसे में 28 लोगों घायल हो गये। जिन्हें सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया। बाद में गंभीर हालत देख छह लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान बस का पिछला हिस्सा ऊपर हो गया था। इस दुर्घटना के कुछ देर बाद ही एक कार बस के नीचे घुस गई। कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य तीन घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।