सर्दी से बचने को आग ताप रहे 3 बच्चों में से 2 की मौत
पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे तीन मासूम ऊनी कपड़ों में आग लगने की वजह से बुरी तरह से झुलस गए
नोएडा। वातावरण में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे तीन मासूम ऊनी कपड़ों में आग लगने की वजह से बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। अस्पताल में भर्ती कराए गए तीसरे मासूम की हालत नाजुक बताई जा रही है।
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव में वातावरण में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गांव के ही शेर सिंह की 2 वर्षीय पोती प्राची, उनके किराएदार रेखा की 6 वर्षीय बेटी यशु तथा 8 वर्षीय बेटा दिव्यांश घर के बाहर एक लोहे के तसले में आग जलाकर हाथ देख रहे थे। तीनों बच्चें जब हाथ सेंकने में व्यस्त थे तो उसी बीच तसले मे जल रही आग ने बच्चों के ऊनी कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चों को जिस समय तक कपडों में आग लगने का पता चला उस समय तक आग कपडों में बुरी तरह से फैल चुकी थी। जिसके चलते तीनों बच्चे ऊनी कपडों में लगी आग में बुरी तरह से झुलस गए। बच्चों को आग की तपिश से चीखते और चिल्लाते हुए देखकर आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों के शरीर के कपड़ों में लगी आग को बुझाया। तीनों बालकों को परिवारजन मौके पर इकटठा हुए लोगों के साथ अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे तीसरे बच्चे की हालत भी अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। दो बच्चों की मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।