अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 2 की मौत- तीसरा गंभीर
अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई;
बुलंदशहर। जनपद के थाना राजघाट इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना ढोलना के गांव रहमतपुर के निवासी भगवान अपनी पत्नी प्रेमवती सहित तीन साल के नाथी योगेश उर्फ योगी ेक साथ किसी प्रोग्राम में इलाके के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां पर जा रहे थे। इसी दौरान सिलाहरी गांव के बीच ही अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के पहिये की चपेट में आने से प्रेमवती और नाथी योगेश की मौके पर ही मौत हो गई ओर भगवान सिह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में भगवान सिंह को हॉस्पिटल में उपचार हेतु एडमिट कराया। पुलिस ने ट्रक चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।