12 सितंबर से कोविड प्रोटोकॉल के तहत सेंट्रल से होकर स्पेशल बनकर चलेंगी 11 जोड़ी ट्रेनें
इन ट्रेनों में 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे। अभी पहले से राजधानी समेत 32 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।
कानपुर। रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों में देश की पहली नवनिर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस और लखनऊ से नई दिल्ली वाया कानपुर सेंट्रल स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। इन ट्रेनों में 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे। अभी पहले से राजधानी समेत 32 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।
(02435/36) वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, (02003/04) लखनऊ से नई दिल्ली (स्वर्ण शताब्दी), (02561/62) जयनगर से नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, (02403/04) प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस, (02571/72) गोरखपुर-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, (02367/68) भागलपुर से दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस, (02465/66) मधुपुर से दिल्ली एक्सप्रेस, (05003/04) गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस, (02591/92) गोरखपुर से यशवंतपुर राप्ती सागर एक्सप्रेस, (02275/76) प्रयागराज से नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, (04723/24) कानपुर सेंट्रल से भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस शामिल हैं।
(हिफी न्यूज)