50 रूपये की एक्सेसरीज पर चार नींबू-10 हजार के फोन पर 1 लीटर पेट्रोल
दुकानदार की तरफ से अपने ग्राहकों को नींबू से लेकर मुफ्त पेट्रोल तक का ऑफर दिया गया है
वाराणसी। पेट्रोल के साथ-साथ नींबू की महंगाई से बुरी तरह से जूझ रहे नागरिकों को एक मोबाइल विक्रेता ने ऑफर के माध्यम से आंशिक राहत दिलाने का प्रयास किया है।दुकानदार की तरफ से अपने ग्राहकों को नींबू से लेकर मुफ्त पेट्रोल तक का ऑफर दिया गया है।
दरअसल मौजूदा समय में देशभर के लोग पेट्रोल के रोजाना बढ़ रहे दामों को लेकर बुरी तरह से परेशान है। हालांकि लगातार दाम बढ़ने के बावजूद लोग अपनी बाइक एवं स्कूटर आदि मजबूरीवश चला भी रहे हैं लेकिन इनमें इस्तेमाल हो रहे पेट्रोल के दामों का उनकी जेब पर भारी असर भी पड़ रहा है। इसी तरह सलाद और अन्य व्यंजनों में नींबू की खटास महंगाई के चलते दूर की कौड़ी होती जा रही हैं।
महंगाई के हालातों से जूझ रहे लोगों को आंशिक निजात दिलाने के लिए बनारस के एक मोबाइल विक्रेता ने इसका तोड़ निकालते हुए ऑफर दे डाला है। मोबाइल कारोबारी अभिषेक उपाध्याय ने अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को अनोखे ऑफर का तोहफा दिया है। मोबाइल कारोबारी की ओर से दिए जा रहे ऑफर के मुताबिक यदि कोई ग्राहक अपने मोबाइल पर 50 की कीमत का टेंपर्ड ग्लास अथवा अन्य कोई एक्सेससीरीज लगवाता है तो उसे ऑफर के तौर पर चार नींबू मुफ्त दिए जाएंगे। ठीक इसी तरह से यदि कोई ग्राहक उसकी दुकान से 10000 रूपये की कीमत का मोबाइल फोन खरीदता है तो उसे मुफ्त में 1 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा। इसी तरह अन्य कीमत के मोबाइल फोन या एक्सेससीरीज को लेकर भी कारोबारी की ओर से कई अन्य अनोखे ऑफर ग्राहकों को दिए जाने की घोषणा की गई है।
बातचीत किए जाने पर अभिषेक भारद्वाज ने बताया है कि मौजूदा समय में लोग डीजल पेट्रोल के साथ नींबू आदि की महंगाई से जूझ रहे हैं। बुरी तरह से परेशान हो रहे लोगों को मैंने ऑफर के माध्यम से आंशिक राहत दिलाने का प्रयास किया है। ऑफर के असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से उनके यहां आने वाले ग्राहक इसका फायदा उठा रहे हैं और ऑफ़र लेने वाले ग्राहकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।