खतौली उपचुनाव को संपन्न कराने में मांगा हरिद्वार प्रशासन का सहयोग

लोकवाणी सभागार में आयोजित की गई दोनों जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की योजना बनाई गई;

Update: 2022-11-26 10:51 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासन ने जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को शांति पूर्ण और निर्विघ्नं ढंग से संपन्न कराने के लिए हरिद्वार की पुलिस और प्रशासन का सहयोग मांगा है। लोकवाणी सभागार में आयोजित की गई दोनों जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की योजना बनाई गई और उसे एक दूसरे के साथ साझा किया गया।

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में 15-विधानसभा खतौली में उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अन्तर्राज्यीय अधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक देहात, हरिद्वार स्वपन किशोर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त रोडवेज बसों को अलर्ट मोड पर रखा जाये एवं निर्देशित किया कि दिल्ली-हरिद्वार से किसी भी प्रकार की शराब तस्करी रोडवेज बसों के माध्यम से ना की जाए।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राइवेट वाहनों के स्वामियों को चेतावनी जारी की जाये कि वह इस बात को लेकर सर्तक रहे कि उनके वाहनों का इस्तेमाल किसी भी असामाजिक गतिविधियाॉ जैसे शराब तस्करी, नकदी इत्यादि की तस्करी में ना पाये। बार्डर एरिया पर तलाशी अभियान तेज कर दिया जाए जिससे उपचुनाव को शराब एवं नगदी आदि के माध्यम से प्रभावित ने किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक देहात, हरिद्वार द्वारा आश्वस्त करते हुए कहा गया कि हरिद्वार जनपद से किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधियों को जो कि उपचुनाव को प्रभावित करें, पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा दूसरे जनपदों से आने वाले वाहनों की भी सतत निगरानी रख जांच के बाद ही छोड़ा जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर ने बताया कि जनपद के पांच अपराधी ऐसे है जिनका निवास स्थल जनपद हरिद्वार है। अपराधिक दृष्टि से उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए उनके विरुद्व कार्यवाही अमल में लायी जायें।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, अनूप कुमार नगर मजिस्ट्रेट, अपर उप जिलाधिकारी, रुडकी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, आबकारी अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 परिवहन निगम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News