हापुड। मारवाड इंटर कॉलेज में आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता में पूछे गये प्रश्नोें के सही उत्तर देकर राजपूताना रेजिमेंट कॉलेज के विद्यार्थियोें ने अपनी प्रतिभा दिखाई और प्रथम स्थान हासिल किया।
शनिवार को जनपद हापुड़ के पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कॉलेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सहभागी राज्य अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की वेशभूषा और सांस्कृतिक एवं राज्य की भौगोलिक स्थिति के बारे में प्रश्न पूछे गए।
इस प्रतियोगिता में जनपद के 4 विद्यालय राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज पिलखुआ, राणा शिक्षा शिव इंटर कॉलेज धौलाना, राजकीय इंटर कॉलेज ,शेखपुर खिचड़ा तथा राजकीय हाई स्कूल हसनपुर लोढ़ा द्वारा प्रत्येक विद्यालय के 2,2 छात्रों के रूप में कुल 8 बच्चों ने भागीदारी की।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलिज पिलखुआ, द्वितीय स्थान पर राणा शिक्षा शिव इंटर कॉलिज धौलाना तथा तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलिज शेखपुर खिचरा की छात्राएं रही। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर शैलेंद्र पांडे ने बताया कि जो इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहेगा तो वह फिर मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा और जीतने वाले छात्र को इनाम के तौर पर मेघालय व अरुणाचल प्रदेश में घूमने का अवसर मिलेगा।