सिंगर बनने की चाह में परिजनों को चकमा दे गायब हुई युवती की ऐसे बचाई इज्जत

Update: 2022-08-23 09:52 GMT

हापुड। रेलगाड़ी में सवार होकर लुधियाना जा रहे परिवार के साथ जा रही युवती बॉलीवुड की चकाचौंध से मंत्रमुक्त होकर चकमा देते हुए स्टेशन पर उतरकर गायब हो गई। दूसरी रेलगाड़ी में लड़की को अकेला देख शक होने पर आरपीएफ ने उसे नीचे उतारा और काउंसलिंग कर उसके भीतर की बात निकलवाई। बाद में समझाने बुझाने पर घर लौटने को तैयार हुई युवती जब परिजनों को सौंपी गई तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आए।

दरअसल 3 दिन पहले बिहार से चलकर एक परिवार लुधियाना में मेहनत मजदूरी करने के लिए जा रहा था। परिजनों के साथ उनकी नाबालिक लड़की भी थी जो बॉलीवुड की चकाचौंध से मंत्रमुग्ध होकर सिंगर बनने का सपना अपने मन के भीतर पाले हुए थी। अपने सपने को पूरा करने के इरादे के चक्कर में लड़की परिजनों को चकमा देकर मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर उतर गई और परिजनों से आंख बचाकर किसी स्थान पर बैठ गई।

किशोरी के लापता होने से परेशान हुआ परिवार लड़की को ढूंढता हुआ इधर-उधर घूमता रहा। बाद में जब परिजन इधर-उधर हुए तो लड़की एक बार फिर से रेलगाड़ी में बैठकर अपनी मंजिल को पाने के लिए निकल पड़ी। जैसे ही रेलगाड़ी हापुड रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रुकी तो सुरक्षा के लिए डिब्बों में जांच पड़ताल करते हुए घूम रहे आरपीएफ के जवानों ने लड़की की गतिविधियां संदिग्ध देखी और उससे टिकट मांग लिया। टिकट मांगने पर जब लड़की नहीं दिखा पाई तो आरपीएफ के जवानों ने उसे उतार लिया।

वन स्टॉप सेंटर जाई किशोरी से अधिकारी सोनिया द्वारा पूछताछ की गई तो वह बरगलाने के लिए इधर-उधर की बात बताती रही। लगातार काउंसिलिंग के बाद लड़की ठिकाने पर आई और उसने अपने दिल के भीतर पाले गये सिंगर बनने के अरमानों को उजागर कर दिया।

वन स्टॉप सेंटर प्रभारी सोनिया ने जब लड़की को समझाया तो उसके दिमाग में उनकी बात आ गई। बाद में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी ने पीड़ित परिजनों को बुलाकर लड़की जब उन्हें सौंपी तो परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू निकल आए।

Similar News