समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान : शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की ।;

Update: 2020-10-11 15:53 GMT

औरैया   प्रजातंत्रिक समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों से छात्र, गरीब, किसान, मजदूर व आम आदमी तबाही की कगार पर पहुंच गया है।

शिवपाल सिंह यादव रविवार को कढ़ोरे पुर्वा गांव में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव ने निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आये थे। सरकार बनने से पहले भाजपा नेता सभी को 15-15 लाख रूपए खातों में भेजने की बात करते थे, पर अब उनकी सरकार की नीतियों की वजह से छात्र, गरीब, किसान, मजदूर व आम आदमी तबाही की कगार पर पहुंच गया है।

इस सरकार की नीतियों से सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंच रहा है । सरकार धन्ना सेठ बनकर आम आदमी का शोषण कर रही है । एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता आयी तो क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के साथ पुलों का निर्माण कराकर सर्वागीण विकास कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार चरम सीमा पर है। लेकिन वह हाथरस कांड के सवाल पर बचते दिखे।

उन्होंने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संवेदना व्यक्त की।

Tags:    

Similar News