उ.प्र. के एक लाख मत्स्य पालकों को मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा, सभी जनपदों का लक्ष्य निर्ध
किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र प्रेषित कर दिया गया है।
लखनऊ। प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए 10 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत मत्स्य विभाग द्वारा एक लाख मत्स्य पालकों को उनके लाभ के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जायेगी। इस संबंध में मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र प्रेषित कर दिया गया है।
मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा प्रेषित परिपत्र में कहा गया है कि प्रदेश में लगभग 38 लाख मछुआ समुदाय के व्यक्ति निवास करते हैं तथा लगभग 1.40 लाख सक्रिय मत्स्य पालक व कुल 73,909 पट्टाधारक हैं, जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जा सकता है। इसके दृष्टिगत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.00 लाख किसान क्रेडिट कार्ड मत्स्य पालकों को वितरित किये जाने का जनपदवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि दिनांक 10 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक प्रस्तावों को बैंकों को भेजते हुए अधिकाधिक पात्र मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभान्वित किया जा सके और भारत सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे विशेष अभियान का सफल व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
मत्स्य विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार अलीगढ़ मण्डल हेतु 2187, आगरा मण्डल को 2863, आजमगढ़ मण्डल हेतु 10148, प्रयागराज मण्डल के लिए 7758 कानपुर मण्डल 5703, गोरखपुर मण्डल को 10349, चित्रकूट मण्डल को 4096, झांसी मण्डल को 3321, देवीपाटन मण्डल को 2811, अयोध्या मण्डल को 8239, बरेली मण्डल को 3097, बस्ती मण्डल 3701, मेरठ मण्डल 4552, मुरादाबाद मण्डल 8409, लखनऊ मण्डल 12130, वाराणसी मण्डल को 5254, विन्ध्याचल मण्डल को 3888 तथा सहारनपुर मण्डल हेतु 1494 सहित कुल एक लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जाने का लक्ष्य दिया गया है। मण्डलों के अन्तर्गत जनपदवार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
(आईपीएन)