पर्यटन मंत्री ने ट्वीट कर की घोषणा, अब मेरठ बनेगा पुरातत्व विभाग का नया सर्किल

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नया सर्किल कार्यालय खोले जाने को लेकर घोषणा की है

Update: 2020-08-26 12:34 GMT

मेरठ। पिछले कई सालों से मेरठ में पुरातत्व विभाग का सर्किल बनाने की मांग चली आ रही थी। बुधवार को पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नया सर्किल कार्यालय खोले जाने को लेकर घोषणा की है।  

बता दें कि यहां हस्तिनापुर, बिजनौर, बागपत आदि में काफी संख्या में पौराणिक स्थल मौजूद हैं। यहां से काफी संख्या में कई बार पुरातात्विक महत्व के अवशेष मिले। जिन्हें आगरा की पुरातत्व विभाग की टीम को सूचित किया गया। जिससे रिपोर्ट आने में काफी देर हो जाती थी। इसी को देखते हुए मांग की जा रही थी।

हाल ही में कुछ दिन पहले सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भी पर्यटन मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने भी हस्तिनापुर और सिसौली में पुरातात्विक अवशेष मिलने से महत्व को बताया था। अभी तक आगरा सर्किल के पुरातत्व विभाग के अंतर्गत ही मेरठ शामिल था।

(हिफी न्यूज) 

Tags:    

Similar News