पशुपालन घोटाले में दो आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन निलंबित
दिनेश चंद्र डीआईजी रूल मैनुअल थे जबकि अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा के पद पर थे।
लखनऊ। पशुधन विभाग में ठगी करने के मामले में योगी सरकार ने कड़ा निर्णय लेते हुए दो आईपीएस अफसरों को निलंबित कर दिया है। आईपीएस अफसरों दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे जिस पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि दोनों डीआईजी स्तर के अधिकारी हैं। दिनेश चंद्र डीआईजी रूल मैनुअल थे जबकि अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा के पद पर थे।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला किया जा रहा है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अतिसंवेदनशील है। इन दोनों अफसरों पर कार्रवाई को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। प्रदेश में डेढ़ साल बाद विधानसभा के चुनाव भी हैं अत: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहती है।