ठीक होने के बाद भी ऑक्सीजन की जरूरत, संक्रमण से फेफड़ों के फूलने-पिचकने की क्षमता घटी

कोरोना से मुक्त होने के बाद भी मरीजों की सांस फूल रही है उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है डॉक्टरों को फेफड़ों में नए तरह के लक्षण मिल रहे

Update: 2020-08-09 13:46 GMT

कानपुर। कोरोना से मुक्त होने के बाद भी मरीजों की सांस फूल रही है। उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। डॉक्टरों को फेफड़ों में नए तरह के लक्षण मिल रहे हैं। अभी तक कोरोना के दुष्प्रभावों की विश्व चिकित्सा जगत में कोई स्पष्ट व्याख्या न होने से विशेषज्ञ इसे आईपीएस (इंटरस्पेशियल पल्मोनरी फाइब्रोसिस) बीमारी की तरह का लक्षण बता रहे हैं।

यह भी आशंका है कि कोरोना रोगियों को लंबे समय तक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है। संक्रमण से फेफड़ों में गंभीर डैमेज हो रहा है। बिरहाना रोड के एक कोरोना रोगी ने डॉ. मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल की ओपीडी में इस तरह के लक्षणों के साथ अपनी परेशानी बताई।

साथ ही नौबस्ता, श्याम नगर, चकेरी के पांच रोगी ठीक होने के बाद भी यह लक्षण लेकर आए। डॉक्टरों ने जब चार रोगियों का एक्सरे किया तो आईपीएस जैसे लक्षण दिखे। यह समस्या कब तक रहेगी, विशेषज्ञ इस संबंध में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वैसे पल्मोनरी फाइब्रोसिस को स्थाई किस्म की समस्या माना जाता है।जिन रोगियों में कोरोना का संक्रमण लेवल अधिक था, उनमें से कुछ में यह दिक्कत हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी बहुत से रोगी दोबारा कोरोना होने के डर से नहीं आ रहे हैं। वे फोन पर ही अपनी समस्या बता रहे हैं। कोरोना काल के बाद इस तरह के रोगियों की संख्या बढ़ेगी। 

(हिफी न्यूज)

Tags:    

Similar News