लखनऊ से होगी बीएड प्रवेश परीक्षा की निगरानी

आगरा के परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जा रहा है

Update: 2020-08-07 14:08 GMT

आगरा। नौ अगस्त को प्रस्तावित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। आगरा के परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जा रहा है, ताकि वहां से भी परीक्षा पर नजर रखी जा सके। प्रत्येक अभ्यर्थी को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। गेट पर ही अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे।

प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज कराने के लिए दो कर्मचारियों को लगाया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापकों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह अभ्यर्थियों को प्रेरित करें कि परीक्षा केंद्र के अंदर वह सामाजिक दूरी का ध्यान रखें।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में गुरुवार की सुबह विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में बैठक हुईं। पहली बैठक में नोडल अधिकारी, एडीएम सिटी, उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक शामिल हुए। दूसरी बैठक में केंद्र व्यवस्थापक और लखनऊ से आए प्रतिनिधि रहे। बैठकों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर चर्चा की गई।

सभी सरकारी और निजी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में कोरोना महामारी के दौरान बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है, लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लिए जाने की व्यवस्था की गई है। शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गौरव शर्मा का कहना है कि संगठन प्रवेश परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहा है। बायोमेट्रिक हाजिरी अभ्यर्थियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, संगठन इसका विरोध करेगा।  

 (हिफी न्यूज)

Tags:    

Similar News