सीएम योगी ने किया शुभारंभ,विश्वनाथ मंदिर में होगा अब ऑनलाइन रुद्राभिषेक

मुख्यमंत्री योगी वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन को विश्वनाथ मंदिर गए।

Update: 2020-06-09 14:25 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन को विश्वनाथ मंदिर गए। गर्भगृह में करीब 8 मिनट तक रुके और सूक्ष्म रुद्राभिषेक किया। मंगलवार से अनलॉक फेज-1 में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के तहत आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर अब खोल दिया गया है।

अब बाबा विश्वनाथ के रुद्राभिषेक के लिए भक्तों को दूर-दराज सेवाराणसी नहीं आना होगा। क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर समिति ने दूर-दराज के भक्तों के लिए ऑनलाइन पूजा की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सूक्ष्म रुद्राभिषेक भी किया। देश-विदेश में बैठे भक्तों को इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा, जिसके बाद उन्हें यह सुविधा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी गर्भग्रह में करीब आठ मिनट तक रुके और सूक्ष्म रुद्राभिषेक किया। इसके पश्चात उन्होंने ऑनलाइन पूजा का शुभारंभ किया और विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए कॉरिडोर क्षेत्र में गए। मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे मंदिर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। आपको बता दें की बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर आज यानी मंगलवार से खुल गया है। मंगलवार से अनलॉक फेज वन में धार्मिक स्थल खोले जाने के तहत आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर खोल दिया गया है। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनीटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई है। गेट पर ऑटोमेटिक सैनीटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात वहां के मंडलीय अस्पताल पहुंचे और ट्रू नेट लैब का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल में हर महीने हो रहे ऑपरेशन की डॉक्टरों से जानकारी भी ली।

Tags:    

Similar News