सीएम योगी ने खिलाई गायों को गुड़-रोटी, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर पहुंच कर गोरखनाथ मंदिर में पूर्जा-अर्चना की।
लखनऊ । कोरोना महामारी से जंग के बीच करीब 80 दिनों बाद आज से प्रदेश भर में सभी धार्मिक स्थलों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए है। साथ ही सभी श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के सख्ती से पालन के निर्देश भी दिए गए हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर पहुंच कर गोरखनाथ मंदिर में पूर्जा-अर्चना की। इसके बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर मंदिर में दर्शन किए। श्रद्धालुओं को मंदिर के गेट पर ही हैंड सैनिटाइज कराया गया। किसी तरह का प्रसाद अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी। सभी को मास्क लगाने के बाद ही भगवान के दर्शन करने की अनुमति दी गई। सूत्रों के मुताबिक कोरोना से देश प्रदेश को मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर में रूद्राभिषेक भी किया।
मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गुरू गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद ब्रह्मलीन अपने गुरू महंत अवैद्यनाथ के समाधि-स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया। इसी तरह राजधानी लखनऊ में ढाई महीने बाद खुले मंदिरों में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। सोमवार का दिन होने के चलते आज शिव मंदिरों में खासी भीड़ देखने को मिली। कोरोना संकट शुरू होने के बाद मार्च से अब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल दो बार गोरखनाथ मंदिर गए हैं। इससे पहले जब सड़क निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर की दुकानों का ध्वस्तीकरण होना था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर गए थे। सोमवार को मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में अपनी गायों से भी मुलाकात की और उन्हें गुड़-रोटी आदि खिलाई। गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ दो दिन तक गोरखपुर में ही रुकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना-संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। उन्होेंने जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कोरोना सैम्पल्स की जांच की जानकारी भी प्राप्त की।
जनपद गोरखपुर में जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि मरीजों के बेहतर इलाज में कोई कमी न हो और उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़ेे।मुख्यमंत्री योगी ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वाॅर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंनेे चिकित्सा ड्यूटी रूम एवं वाॅर्डों को देखा और साफ-सफाई, चिकित्सकीय व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था सुदृढ की जाए। कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ निरन्तर राउण्ड लें। मरीजों की स्थिति के बारे में उनके परिवार को नियमित रूप से जानकारी दी जाए। मरीजों के कमरों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क निगाह रखी जाए। गोकशी, लूट, साम्प्रदायिक तनाव को बढावा देने वालों को चिन्हित करें, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। साइबर सेल को सक्रिय करके अफवाहों को फैलने से रोका जाए। मरीजों को गुनगुने पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। नाॅन कोविड अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं एवं आवश्यक ऑपरेशन आदि शुरू कराए जाएं। जिला अस्पताल को ट्रूनेट मशीन प्राप्त हो गई है। इससे किसी में कोविड संक्रमण के बारे में शीघ्र जानकारी प्राप्त हो जाएगी।