समाजसेवी अविनाश त्यागी के साथ उप संपादक खोजी न्यूज की खास बातचीत

लिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार की ओर से मुजफ्फरनगर कारागार के जेल अधीक्षक अरूण सक्सेना ने वरिष्ठ समाजसेवी और किसान मोर्चा भाजपा मुजफ्फरनगर के जिला मंत्री अविनाश त्यागी को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

Update: 2020-02-04 15:22 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार की ओर से मुजफ्फरनगर कारागार के जेल अधीक्षक अरूण सक्सेना ने वरिष्ठ समाजसेवी और किसान मोर्चा भाजपा मुजफ्फरनगर के जिला मंत्री अविनाश त्यागी को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार आनन्द कुमार नें प्रशंसा प्रमाण पत्र में वरिष्ठ समाजसेवी अविनाश त्यागी को सम्बोधित करतें हुए लिखा.. आप द्वारा बंदियों के शारीरिक,मानसिक, नैतिक उत्थान एवं कल्याण के निमित्त किये गये योगदान हेतु आपकी प्रशंसा करता हूँ तथा आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इन क्षेत्रों में विभाग को निरंतर सहयोग प्रदान करते रहेंगे... शुभकामनाओं सहित। किसान मोर्चा भाजपा मुजफ्फरनगर के जिला मंत्री और वरिष्ठ समाज सेवी अविनाश त्यागी फलौदा वाले हर वर्ष कारागार मुजफ्फरनगर में गरीब कैदियों को कम्बल वितरण और उनकी समस्याओं निदान का पुनीत कार्य करते रहतें है। वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी अविनाश त्यागी ने बताया कि मैं हमेशा गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता करता रहता हूं मेरा प्रयास रहता है कि हम उस व्यक्ति तक पहुंचे जो जीवन को गरीबी से गुजार रहा हैं,इस लक्ष्य के तहत हमने कैदियों को कंबल वितरित करते है ताकि उन्हे ठंड के मौसम में किसी तरह की कठिनाई ना हो सके, जो व्यक्ति किसी दोष के कारण से जेल में बंद है वह अपने पाप की क्षमा मांगे और जेल से निकलने के बाद उत्पीड़ित और उसके परिवार वालों के साथ सहानुभूति करके अपना पश्चाताप करें। जो यहां निर्दोष हैं, वे धैर्य रखें भगवान उनकी सहायता करेगा। मुजफ्फरनगर कारागार के जेल अधीक्षक अरूण सक्सेना ने वरिष्ठ समाजसेवी अविनाश त्यागी के पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानवता के लिए किया गया हर काम न सिर्फ इंसान को खुश करता है, बल्कि भगवान भी उससे खुश रहता है। इस अवसर पर आर पी शर्मा ,विपिन त्यागी, टोनी शर्मा, रंजीत त्यागी जेल अधीक्षक अरूण सक्सेना, जेलर और सभी डिप्टी जेलर, सिपाही व लम्बरदारो के साथ गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News