कान्हा गौशाला एवं पशु शेल्टर होम्स के निर्माण कार्य के लिए धनराशि अवमुक्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों को पशु शेल्टर होम्स एवं कांजी हाउस बनाए जाने हेतु पूर्व में निर्गत की गई वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष चालू कार्यों हेतु अवशेष धनराशि 06 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपये अवमुक्त कर दी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों को पशु शेल्टर होम्स एवं कांजी हाउस बनाए जाने हेतु पूर्व में निर्गत की गई वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष चालू कार्यों हेतु अवशेष धनराशि 06 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपये अवमुक्त कर दी है।
इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार नगर निगम मुरादाबाद में 99.85लाख रुपये व जनपद कौशांबी के नगर पंचायत चायल के लिए 144.56लाख रुपए अवमुक्त किए गए है। इसी प्रकार जनपद जालौन के नगर पंचायत नदीगांव के लिए 162.89 लाख रु0, जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर के लिए 124.44 लाख रुपयेतथा जनपद मेरठ के परीक्षितगढ़ में 81.51 लाख रूपये, योजना के अंतर्गत कान्हा गौशाला एवं पशु शेल्टर होम्स के निर्माण कार्य के लिए अवमुक्त किया गया है।
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि नगर निकायों को अमुक्त की गयी द्वितीय किस्त की धनराशि की उपयोगिता अवधि 31 मार्च 2020 तक के लिए निर्धारित है। अतः इस अवधि में द्वितीय किस्त की धनराशि का उपयोग कर निर्धारित प्रारूप में उपयोगिता प्रमाण पत्र निदेशक नगरीय निकाय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।