मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस ने टप्पेबाजी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तकरीबन ₹10000 की नगदी तमंचा और बाइक बरामद की गई है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में थाना नई मंडी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल सोविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल आदित्य कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल ब्रह्मदेव की टीम ने टप्पेबाजी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दीपक पुत्र रजनीश पाल निवासी सफीपुर पट्टी बुढ़ाना को गश्त के दौरान बझेडी फाटक के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दबोचा गए टप्पेबाज के पास से 9500 नकद, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक तथा 315 बोर का तमंचा एवं एक कारतूस बरामद हुआ है। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा बझेडी फाटक के पास से पकड़े गए टप्पेबाज ने 13 जनवरी को बैंक से पैसे निकालकर जा रहे मोहम्मद साकिब पुत्र नसीम अहमद गांव बझेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर का नगदी भरा थैला बाईक से साफ कर दिया था। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि जिस समय वह गांव जा रहा था तो गाजा वाली पुलिया के पास पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए टप्पेबाज ने उसकी बाइक रूकवाई और कहा कि उसकी जैकेट पर गंदगी लगी हुई है। जैसे ही वह नगदी भरे थैले को बाइक पर लटका छोड़कर गंदगी साफ करने लगा, उसी समय टप्पेबाज बाइक पर टंगे थैले को उतार कर भाग गया।