तीन परिवारों को बंधक बनाकर लाखों की लूट- हथियारों की नोंक पर घटना को..

Update: 2025-01-18 10:44 GMT

बिजनौर। तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुए हथियारबंद बदमाशों ने परिवारों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात लूट लिये है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की और बदमाशों की तलाश में जुट गई।

जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहर वाली गांव में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद चार बदमाशों ने अपनी दस्तक देते हुए अनीस अहमद के घर में घुसकर हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और बेटे को गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों ने अनीश के साथ मारपीट करने के बाद उसके हाथ बांधकर बेटी से चाबी छीन ली। बदमाशों ने घर में रखे मिले ₹10000 नगद और लगभग चार तोला सोना और आधा किलो चांदी लूटी।

समेटे गए सामान के बाद बदमाशों ने भरतपुर गांव में आकाश के घर दस्तक देते हुए पूरे परिवार को बंधक बना लिया। तमंचे और चाकू के बल पर की गई लूट से पहले परिवार के अन्य सदस्य कमरों में सो रहे थे। बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद किया और इत्मीनान के साथ घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इससे पहले बदमाशों ने बुधवार को मानियावाला गांव में भी परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना अंजाम दी थी । अफजलगढ़ थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और विशेष टीमों का गठन कर वारदातों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात रामअर्ज एवं सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार ने भी पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर घटनास्थल की छानबीन की।

Similar News