दस मिनट में हो गया खेल-दारू के शौकीन बंदर ले उड़े सिपाही की बोतल

The game was done in ten minutes, the monkey who was fond of liquor took away the soldier's bottle;

Update: 2022-11-23 12:34 GMT

आगरा। बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में पहुंचे सिपाही की अंग्रेजी शराब की बोतल पर बंदरों ने हाथ साफ कर दिया। एसपी देहात के दफ्तर के बाहर मौजूद होमगार्ड की नजर जब बंदरों के हाथ में मौजूद शराब की बोतल पर पड़ी तो उसने बंदरों को भगाया और शराब की बोतल पुलिसकर्मी के हाथ में थमा दी।

 दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में एसपी देहात के दफ्तर पर पहुंचे सिपाही की बाइक दफ्तर के बाहर खड़ी हुई है। बाइक पर लटके थैले पर जब बंदरों के झुंड की निगाह पड़ती है तो वह बाइक की घेराबंदी करते हुए बैग में रखे सामान को निकालने में लग जाते हैं। बैग के खुलने पर बंदरों के हाथ उसमें रखी अंग्रेजी शराब की बोतल लग जाती है।

 डिब्बे में रखी बोतल को लेकर बंदर वहां से एक तरफ चले जाते हैं और इत्मीनान के साथ डिब्बे को खोलकर उसके भीतर रखी बोतल को बाहर निकाल लेते हैं। शराब का मजा लेने के लिए जब बंदर बोतल के ढक्कन को खोलने की कोशिश करते हैं तो वह कामयाब नहीं हो पाते हैं।

  इसी दौरान एसपी देहात के दफ्तर पर तैनात एक होमगार्ड की निगाह बंदरों के हाथ में मौजूद अंग्रेजी शराब की बोतल पर पड़ जाती है। होमगार्ड मशक्कत करते हुए बंदरों को भगाने में कामयाब हो जाता है। इसी बीच एसपी दफ्तर में गया सिपाही भी तकरीबन दस मिनट के भीतर वापिस लौटकर बाहर आ जाता है और बाहर के नजारे को देखकर बुरी तरह से अचंभित रह जाता है। इसी बीच होमगार्ड बंदरों से छुड़ाई गई बोतल को सिपाही के हाथ में थमा देता है।

Tags:    

Similar News