दंपित्त की मजदूरी मांगने पर कर दी मालिक ने पिटाई
इलाके में भट्टा मालिक ने दंपत्ति को मजूदरी के पैसे मांगने पर पिटाई कर दी;
बागपत। जनपद के थाना रमाला इलाके में भट्टा मालिक ने दंपत्ति को मजूदरी के पैसे मांगने पर पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रमाला क्षेत्र में महिला ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए कहा है कि भट्टा मालिक ने दंपत्ति को बनाकर उसकी पिटाई की है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति की मजदूरी के रूपये मांगने पर पिटाई की गई है।