उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितार्थ अत्यन्त गंभीर - मिनिस्टर सूर्य प्रताप
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितार्थ अत्यन्त गंभीर है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत समस्त जनपदों के अधिकांश किसानों को खरीफ-2019 मौसम में क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर की जाने वाली क्षतिपूर्ति का भुगतान सभी संबंधित बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में 3,63,699 लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 350.76 करोड़ रुपए का भुगतान क्षतिपूर्ति के रूप में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाकी किसानों की अवशेष क्षतिपूर्ति का भुगतान आगामी एक सप्ताह में सुनिश्चित कर दिया जायेगा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितार्थ अत्यन्त गंभीर है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2019 मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्राॅप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर प्रदेश के 4,87,548 किसानों को कुल 519.0813 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है।
सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि गत 06 अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्षतिपूर्ति के भुगतान में किए जा रहे विलंब के बारे में अवगत कराया गया था। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा सभी बीमा कंपनियों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए थे।