सड़क दुर्घटना में युवक की मौत- मचा कोहराम
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि छतर छपरा गांव निवासी धनु राय (28) अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन दुर्घटना में घायल धनु राय को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।