दवा लेने जा रही महिला स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित हुई बाइक से गिरी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
हाथरस। आगरा रोड पर हुए हादसे में पति के साथ बाइक पर सवार होकर दवाई लेने के लिए हॉस्पिटल जा रही महिला स्पीड ब्रेकर पर बाइक के असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को हाथरस जनपद के मुरसान थाना क्षेत्र के गांव पदू की रहने वाली 56 वर्षीय महिला मीना देवी अपने पति बनी सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर एक निजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रही थी।
जिस समय उनकी बाइक गांव मिताई के पास बने स्पीड ब्रेकर पर पहुंची तो उसी समय बाइक असंतुलित हो गई, जिससे महिला सड़क पर गिर गई। घटना के बाद मौके पर जमा हुए आसपास के लोग महिला को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपने पीछे 6 बच्चों एवं परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़कर जाने वाली मीना देवी की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।