युवाओं व बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह-लगवाई कोरोना वैक्सीन
वैक्सीनेशन अभियान के प्रति युवाओं व बुजुर्गों ने उत्साह दिखाते हुए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के टीके लगवाए।
सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के प्रति युवाओं व बुजुर्गों ने उत्साह दिखाते हुए महानगर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों में पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के टीके लगवाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पूरे देश व प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी शहरों एवं जिलों में जगह जगह पर वैक्सीनेशन कैंप लगावाए गए हैं। बात करें जिला सहारनपुर की तो जनपद सहारनपुर में अब कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा काफी नीचे आ चुका है और युवा वर्ग एवं सीनियर सिटीजन कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए निरंतर वैक्सीनेशन कैंप पर आ रहे हैं।
सहारनपुर के पुलिस लाइन स्थित कोरोना वैक्सीनेशन कैंप पर प्रतिदिन 500 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टर मीनू गोयल ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित कैंप जनवरी से चल रहा है। जिसमें सर्वप्रथम सभी पुलिसकर्मियों को कोविशील्ड की दोनो डोज दी जा चुकी है और अब इस कैंप में आम लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमें प्रतिदिन 500 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद यदि किसी व्यक्ति को कोई साइड इफेक्ट होता है तो उसके लिए यहां पर संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। यदि कोई व्यक्ति ऐसा होता है तो उसके लिए एक अलग कमरा दिया गया है। इसके अलावा दवाइयां, इंजेक्शन आदि का यहां पर ध्यान रखा गया है। कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अमन सिंघल, मनीष और निकिता जैन ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए। ताकि हम सभी इस बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि महिलाओं व पुरुष सभी को यह वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। जिससे हमारा भारतवर्ष कोरोना की वैष्विक महामारी से बच सके।