होली से पहले योगी सरकार का किसानों को गिफ्ट-150 रुपए प्रति कुंतल की..

इसके अलावा प्रदेश के कोषागार में रखे 5630 करोड़ रुपए के स्टांप रद्दी किए जाएंगे।;

Update: 2025-03-10 10:04 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट ने होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति कुंटल का इजाफा किया है। इसके अलावा प्रदेश के कोषागार में रखे 5630 करोड़ रुपए के स्टांप रद्दी किए जाएंगे।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पास किए गए हैं। कैबिनेट ने होली के त्योहार से पहले किसानों को रंग बिरंगा गिफ्ट देते हुए गेहूं के मूल्य में 150 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया है।


पिछली बार गेहूं 2275 प्रति कुंतल की दर से खरीदा जा रहा था, जबकि इस बार 24 25 रुपए प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा। कैबिनेट ने तय किया है कि इस बार गेहूं की खरीद के लिए 6500 केंद्र खोले जाएंगे।

इसके अलावा प्रदेश के कोषागार में रखे 5630 करोड रुपए के स्टांप को रद्दी करने का फैसला भी लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक की समाप्ति के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।Full View

Tags:    

Similar News