आधीरात 2.30 की पूजा- फिर पत्नी को सीने से चिपकाकर किया ऐसा काम..
हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात है कि अनेकपाल ने ऐसा क्यों किया है?;
मुरादाबाद। पत्नी को सीने से लगाने के बाद उसकी पीठ पर तमंचा सटाते हुए ट्रिगर दबाने वाले अनेक पाल एवं उसकी पत्नी की मौत अभी तक भी लोगों के जेहन से नहीं निकल रही है। हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात है कि अनेकपाल ने ऐसा क्यों किया है?
मुरादाबाद जनपद के खानपुर गांव में मंगलवार की आधी रात के बाद 40 साल के अनेक पाल और उसकी पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या की घटना अभी तक भी लोगों के जेहन से नहीं निकल रही है। अनेक पाल ने पहले अपनी पत्नी को गले लगाया फिर उसकी पीठ पर तमंचा सटाकर उसका ट्रिगर दबा दिया। तमंचे से निकली गोली अनेक पाल की पत्नी सुमन के सीने से पार होते हुए अनेक पाल के सीने में जा धंसी। एक ही गोली से पति-पत्नी के प्राण पखेरू उड़ गए थे।
घटना के संबंध में अब अनेक पाल के साले सुभाष ने दावा किया है कि पति पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या की यह घटना तंत्र मंत्र के चलते अंजाम दी गई है। सुभाष के मुताबिक पत्नी के साथ अपनी जान देने से पहले अनेक पाल ने अपने पैरों पर महावर लगाने के बाद तकरीबन ढाई घंटे तक घर के आंगन में पूजा पाठ किया था।
सुभाष का दावा है कि घटना के पीछे पति पत्नी के बीच मोबाइल के झगड़े की जो बात कहीं जा रही है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। क्योकि संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के रजखेड़ा गांव के रहने वाले अनेकपाल के साले सुभाष का कहना है कि घटना की रात तकरीबन 10.00 बजे उसकी अपने जीजा अनेक पाल और बहन सुमन के साथ फोन पर बात हुई थी। दोनों ही उस समय अच्छे मूड में दिखाई दिए थे। कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि अनेक पाल और उसकी बहन सुमन आत्महत्या जैसा कोई आत्मघाती कदम उठा सकते हैं।