महिलाओं ने लगाये स्टॉल- हग और किस करने की ले रही इतनी रकम

उन्होंने कहा कि इसके वेश्यावृत्ति यौन सेवा के लेनदेन में परिवर्तन का जोखिम भी है।

Update: 2024-07-30 07:58 GMT

नई दिल्ली। आमतौर पर सड़क किनारे स्टॉल लगाकर अनेक चीजें बिकती हैं लेकिन एक मामला चीन से ऐसा सामने आया है, जहां पर महिलाओं स्टॉल लगाकर हग और किस बेच रही हैं। इसके साथ उन्होंने इसके दाम भी लिख दिये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चीन के शेन्जेन के पास एक युवती ने स्टॉल लगाया है, जिस पर लिखा है कि हग के लिये 1 युआन, किस के लिये 10 युआन, साथ में मूवी देखने के लिये 15 युआन। एक स्थान पर दो महिलाओं ने लिखा है कि घर के कामों में मदद के लिये 20 युआन, आपके साथ ड्रिंक करने के लिये हर घंटे 40 युआन देने होंगे। कुछ लोगों का इस मामले को लेकर कहना है कि इससे महिलाओं की गरीमा को ठेस पहुंच सकती है। वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि ये गैर कानूनी हो सकता है।

एक अखबार से बातचीत करते हुए एक एडवोकेट ने कहा कि स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सेवा फिलहाल वर्तमान कानून के ढांचे से बाहर चल रही है। उन्होंने कहा कि इसके वेश्यावृत्ति यौन सेवा के लेनदेन में परिवर्तन का जोखिम भी है। इससे आगे वकील द्वारा कहा गया कि समाज के सभी वर्गों के युवाओं को उनकी सामाजिक और भावनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये आम सामाजिक बातचीत के सही तरीकों के बारे में बताना चाहिए।

Tags:    

Similar News