फर्जी मतदान के लिए पहुंची महिलाएं आधार कार्ड चेक होते ही पतली गली से..

फर्जीवाड़ा खुलने के बाद 1-1 वोटर के आधार कार्ड एवं अन्य आईडी को चेक कर अब मतदाताओं के वोट डलवाए जा रहे हैं।

Update: 2023-05-11 11:50 GMT

बलिया। दारुल उलूम सरकारे आसी में बनाए गए पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में वोट देने के लिए पहुंची महिलाएं आधार कार्ड चेक होते ही गधे के सिर की सींग की तरह वहां से रफूचक्कर हो गई। फर्जीवाड़ा खुलने के बाद 1-1 वोटर के आधार कार्ड एवं अन्य आईडी को चेक कर अब मतदाताओं के वोट डलवाए जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन एवं सभासद के चुनाव के लिए दारुल उलूम सरकारी आसी में बनाए गए मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर दो एजेंटों के बीच कहासुनी हो गई। फर्जी मतदान को लेकर हुए हंगामे के बाद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं के आधार कार्ड की जांच के लिए उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर के पास ले जाया गया। आधार कार्ड की जांच में महिला की उम्र 40 वर्ष दर्ज थी, जबकि दूसरी महिला की उम्र 35 वर्ष होना दर्शाई गई थी, लेकिन वोट देने पहुंचे महिलाओं की उम्र बामुश्किल अट्ठारह से 19 साल थी। जैसे ही इस फर्जीवाड़े की जानकारी उच्चाधिकारियों को लगी तो मौके पर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक और चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल समेत भारी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान वहां पर पहुंच गए।

जब महिलाओं के एक-एक कर आधार कार्ड एवं आईडी चेक की जाने लगी तो फर्जी आधार कार्ड एवं अन्य आईडी के माध्यम से मतदान करने पहुंची सभी महिलाएं वहां से मौका पाते ही गधे के सिर की सींग की तरह पतली गली से खिसक गई। फर्जीवाड़ा करते हुए वोट डालने वाली महिलाओं के मतदान केंद्र से खिसकने के बाद थोड़े से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर रह गए और वहां तकरीबन सन्नाटा सा पसर गयो। जिसके चलते माना जा रहा है कि महिलाएं बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा करते हुए वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंची थी।    

Tags:    

Similar News