शराब के ठेके पर महिलाओं का धावा-पति सारी मजदूरी देते हैं उड़ा

दारु पीने की वजह से घरों में रोजाना होने वाले झगड़ों से परेशान हुई महिलाओं ने एकराय होकर शराब के ठेके पर धावा बोल दिया।

Update: 2023-08-23 12:01 GMT

बिजनौर। दारु पीने की वजह से घरों में रोजाना होने वाले झगड़ों से परेशान हुई महिलाओं ने एकराय होकर शराब के ठेके पर धावा बोल दिया। दारू की दुकान के सामने हंगामा करते हुए धरने पर बैठी महिलाओं ने ठेके को हटाने की डिमांड उठाई। हंगामें की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अफसर एवं पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत करते हुए जल्द शराब के ठेकों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आश्वासन दिया।

बुधवार को मंडावर इलाके के सिमला कलां गांव की सैकड़ो महिलाएं बारिश होने के बावजूद इकट्ठा होकर बालवाली रोड पर दयाल वाला से आगे नई बस्ती के पास स्थित देसी शराब के ठेके पर पहुंच गई और ठेके को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जबरदस्त हंगामा किया। ठेकेदार एवं सेल्समैन का घेराव करते हुए महिलाएं दुकान के सामने ही धरना देकर बैठ गई। दारू के ठेके पर महिलाओं के हंगामा की सूचना पर मंडावर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस बीच आबकारी निरीक्षक हरिनारायण सिंह को भी मौके पर बुलाया गया।

आबकारी विभाग के अफसर एवं पुलिस टीम ने धरना देते हुए प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बातचीत कर समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं ठेके को वहां से हटाने की मांग पर अडी रही। महिलाओं का कहना है कि उनके पति मेहनत मजदूरी करके रोजाना जितने पैसे कमाते हैं। उन सारे पैसों की शराब पी जाते हैं और घर पहुंचकर रोजाना नशे में बच्चों एवं महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। इसका मुख्य कारण गांव के पास शराब का ठेका होना है। घंटों से हंगामा काट रही महिलाओं को शांत करने के लिये आबकारी निरीक्षक ने जल्द ही शराब की दुकान को वहां से हटाकर अन्यत्र स्थापित करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर महिलाएं शांत हुई।

Tags:    

Similar News