ड्राइवर से बात कर रही महिला- अचानक से पलटा डंपर और फिर

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Update: 2024-11-27 09:26 GMT

मुजफ्फरनगर। गांव में चल रही तालाब की सफाई के दौरान निकल रही मिट्टी को खाली प्लॉट में डलवाने के लिए ड्राइवर से बात कर रही बुजुर्ग महिला पर अचानक से डंपर पलट गया। गाड़ी के नीचे दबी महिला को जब तक बाहर निकाला जाता उस वक्त तक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के साल्हाखेड़ी गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराई जा रही तालाब की सफाई के काम में मिट्टी को उठाने का काम कर रहे डंपर के नीचे दबकर 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह बड़ा हादसा उस समय जब विक्रम सिंह की 65 वर्षीय पत्नी इमरती देवी अपने खड़ी पड़े प्लाट में मिट्टी डलवाने के लिए डंपर के चालक से बात कर रही थी।

इसी दौरान अचानक से खाली डंपर पलट गया और इमरती देवी उसकी चपेट में आ गई, जिससे डंपर के नीचे दबी महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News