स्कूल के बाहर महिला की गोलियों से भूनकर हत्या- इंटरनेट 5 दिन बंद

दिनदहाड़े अंजाम दी गई हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत पसर गई।

Update: 2023-07-06 09:34 GMT

नई दिल्ली। स्कूल के बाहर महिला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिए जाने के बाद प्रशासन ने 5 दिन के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को अंजाम दी गई हत्या की एक वारदात के अंतर्गत मणिपुर के इंफाल वेस्ट जनपद में स्कूल के बाहर खड़ी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है‌। दिनदहाड़े अंजाम दी गई हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत पसर गई।


1 दिन पहले ही बुधवार को यहां के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल खोले गए हैं। महिला की हत्या के बाद बने हालातों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 5 दिन और आगे बढ़ा दिया है। पिछले 64 दिनों से मणिपुर राज्य में कूकी एवं मेतेई समुदाय के लोगों के बीच हिंसा का नंगा नाच खेला जा रहा है, जिसमें 400 से भी ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

मणिपुर सरकार ने बुधवार को ही कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन स्कूल खुलने के 1 दिन बाद ही महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने से लोगों में दहशत फैल गई है। नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं तक के स्कूल कॉलेज अभी तक नहीं खोले जा सके हैं क्योंकि स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से हिंसा प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप लगाए गए हैं। हालांकि राज्य के 16 में से 5 जनपदों से सरकार की ओर से कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन अभी भी 11 जनपदों में शाम 5:00 बजे से लेकर सवेरे 5:00 तक का कर्फ्यू जारी है।Full View

स्कूल के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी प्राप्त होते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सरगर्मी के साथ हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News