सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, 18 घायल- मचा हड़कंप
एक बस के कलवान तालुका में वाणी के पास सप्तश्रृंगी घाट पर गहरी खाई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, 18 यात्री घायल हो गए;
नासिक। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के बुधवार की सुबह कलवान तालुका में वाणी के पास सप्तश्रृंगी घाट पर गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई और अन्य 18 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय बस सप्तश्रृंगी घाट से खामगांव की ओर जा रही थी. तभी बस घाट के गणपति मंच से सीधे घाटी में गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सप्तश्रृंगी देवी ट्रस्ट, पुलिस प्रशासन, ग्रामीण और आपदा प्रबंधन मौके पर पहुंचे गये। घायलों को वाणी के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और राज्य परिवनह निगग ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। https://youtu.be/7BlH2hXvfBs